सारा तेंदुलकर ने शेयर की अपने ‘डेट’ की फ़ोटो, पिता सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल को कह दी ऐसी बात !

क्रिकेट के इतिहास में बहुत से खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर और अपने अनोखे अनोखे रिकॉर्ड के चलते दुनिया भर में नाम कमाया है। लेकिन इनमें से एक खिलाड़ी भारतीय टीम के और दुनिया में क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के वो खिलाड़ी है, जिनके दुनिया में लाखो करोड़ो फैंस तो है ही लेकिन साथ खुद क्रिकेट के दूसरे खिलाड़ी भी इनके फैन है, और बहुत से युवा खिलाड़ी सचिन को अपना गुरु मानते है।
आपको बता दे, सचिन आय दिन सोशल मीडिया में चर्चाओ में बने रहते है, वहीं दूसरी ओर सचिन को बेटी सारा तेंदुलकर भी आय दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और विडियोज के चलते खूब सुर्खियां बटोरती है। और एक बार फिर सारा ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेट नाइट की तस्वीर शेयर की।
इस तस्वीर में उन्होंने बॉलीवुड की बेबी डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर को पोस्ट शेयर किया। और उनके इस पोस्ट में सारा तेंदुलकर किसी का हाथ थामे नजर आ रही है। और अनुमान लगाए जा रहे है, की वे कनिका कपूर ही होगी। वही इस स्टोरी में उन्होंने डेट नाइट भी लिखा है।
बता दे, की सारा और कनिका दोनो ही एक दूसरे की दोस्त है। सिर इनकी दोस्ती की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती है। और बहुत दोनो एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते भी नजर आए। और इसी के साथ जब पिछले साल पुरे देश में कोरोना का खौफ फेल गया था, तब कनिका कपूर के पॉजिटिव आने पर भी सारा ने उनके सेहत के लिए दुआ करते हुए, उनके पोस्ट पर कमेंट किया था।
दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के युवा टेस्ट ओपनर शुभमन गिल की बल्लेबाजी तकनीक को सराहा है। उन्होंने कहा कि, उसके पास कठिन और उछाल भरी पिचों पर खेलने का अनुभव है। तकनीक को लेकर कोई मसला नहीं है। उसने अच्छी शुरूआत की है लेकिन अब इसे बड़ी पारियों में बदलने का समय आ गया है। आगे सचिन ने बताया, की कोई भी खिलाड़ी जब टीम में आता है, तो ज्यादा स्कोर बनाने को यह उसकी भूख होती है।
जो उसके अंदर होती है। उसे बस अच्छी शुरुवात को बड़ी परियों में बदलना होता है। और उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरत एकाग्रता की होती है। कानपुर और मुंबई टेस्ट मैच की बात करे, तो वह बहुत अच्छी गेंदों पर आउट हुआ है। फिलहाल वह सीखने के काम में मगन है, और वह सिख भी रहा है।
दोस्तो ये बात काफी चौकाने वाली है, की शुभमन गिल और सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर की अफेयर की खबरे सोशल मीडिया पर होती रहती है। सारा और गिल किसी भी पोस्ट में कनेक्ट हो जाते है। हालाकि इसी बीच पिछले कुछ दिनो इनके बीच दूरियो की खबरे भी आई थी, लेकिन अब तक दोनो में से किसी ने भी न अपने रिश्ते की खबर किसी को दी है, ना ही कभी एक जगह पर एक साथ मौजूद रहते है।



error: Content is protected !!