तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन्स को झटका, शो को अलविदा कहेगा ये चहेता कैरेक्टर

मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स को निराश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल शो के सबसे चहेते और पॉपुलर किरदार टप्पू यानि राज आनंदकत ने शो को ​अलविदा कहने का फैसला किया है।नामी मीडिया संस्थान की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि राज आनंदकत कुछ समय से शो छोड़ने के फैसले पर विचार कर रहे थे। उन्होंने इस बारे में प्रोडक्शन हाउस से बात भी की थी, लेकिन तब वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे थे। राज का कॉन्ट्रैक्ट भी रीन्यूअल के लिए प्रोसेस में था।



आखिर में प्रोडक्शन हाउस और एक्टर ने इसे आगे ना बढ़ाने का फैसला किया। राज ने शो छोड़ने का फैसला किया। सुनने में आया है कि राज क्रिसमस से पहले अपने हिस्से का शूट खत्म कर लेंगे।शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने राज के शो छोड़ने पर रिएक्ट किया है। स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में असित मोदी का रिएक्शन बताया। उन्होंने कहा- पता नहीं, मुझे कुछ नहीं पता।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

राज के शो छोड़ने की खबरों पर असित मोदी ने कुछ ना बोलना ही बेहतर समझा।बीते सालों में कई एक्टर्स ने ये शो छोड़ा है, जिनमें नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह का नाम शामिल हैं। वहीं सबकी चहेती दिशा वकानी तो काफी समय पहले से शो में नजर नहीं आ रही हैं। राज आनंदकत की बात करें तो उन्होंने भव्या गांधी को शो में रिप्लेस किया था। राज की शो में एंट्री 2017 में हुई थी। राज को टप्पू के रोल में काफी पसंद किया गया। उनके शो छोड़ने की खबरों ने एक्टर के फैंस को निराश जरूर किया है। फैंस को उम्मीद है कि वे राज को जल्द ही किसी नजर प्रोजेक्ट में देखें।

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

error: Content is protected !!