बोरवेल में गिरी बच्ची का सफल रेस्क्यू, बेटी को सुरक्षित देख छलके खुशी के आंसू…

छतरपुर ( मप्र ). बोरवेल में गिरी बच्ची का सफल रेस्क्यू किया गया। करीब 10 चले रेसक्यू ऑपरेशन के बाद मासूम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्ची के बाहर आत ही माता पिता और रेस्क्यू टीम ने राहत की सांस ली।



आपको बता दें कि दौनी गांव में खेत में बने बोरवेल में बच्ची दिव्यांसी गिर गई थी। 15 फीट की गहराई फंसी बच्ची को निकालने के लिए पुलिस, SDRF और सेना की संयुक्त टीम ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया। 10 घंटे के बाद मासूम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मासूम को अभी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!