बबीता जी के साथ अफेयर को लेकर टप्पू ने तोड़ी चुप्पी, शो छोड़ने से पहले किया ये अहम खुलासा…

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स को निराश करने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल, शो के सबसे चहेते और पॉपुलर किरदार टप्पू यानि राज आनंदकत ने शो को ​अलविदा कहने का फैसला किया है। नामी मीडिया संस्थान की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि राज आनंदकत कुछ समय से शो छोड़ने के फैसले पर विचार कर रहे थे।



उन्होंने इस बारे में प्रोडक्शन हाउस से बात भी की थी, लेकिन तब वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे थे। राज का कॉन्ट्रैक्ट भी रीन्यूअल के लिए प्रोसेस में था। आखिर में प्रोडक्शन हाउस और एक्टर ने इसे आगे ना बढ़ाने का फैसला किया। राज ने शो छोड़ने का फैसला किया।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

दूसरी ओर राज आनंदकत के शो छोड़ने की एक वजह शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को भी माना जा रहा है। आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता और राज आनंदकत के बीच अफेयर की बातें बीते दिनों जमकर चर्चा में थी। हालांकि राज आनंदकत ने शो छोड़ने से पहले बबीताजी के साथ अफेयर की बात को लेकर बड़ी बता कही है।

बबीता जी के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर टप्पू ने चुप्पी तोड़ी है। राज अनादकट ने पोस्ट में लिखा था- जो भी लोग लगातार मेरे बारे में अनाप-शनाप लिख रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि कम से कम एक बार उस नतीजे के बारे में भी सोच लें, जो मेरी अनुमति के बिना आप लोगों की मनगढ़ंत खबरों के चलते हो सकते हैं। उन सभी क्रिएटिव लोगों से मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि अपनी क्रिएटिविटी किसी और जगह इस्तेमाल करें, जो कि आपके लिए मददगार होगी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!