मिस यूनिवर्स के क्राउन में लगे हैं 1,725 वाइट और 3 गोल्डन कनैरी डायमंड, तस्वीर आई सामने…

हरनाज़ संधू के मिस यूनिवर्स 2021 चुने जाने के बाद उनको दिए गए क्राउन में 1,725 वाइट और 3 गोल्डन कनैरी डायमंड लगे हैं। क्राउन के निर्माता मौवाद ने कहा, “क्राउन का सेंटरपीस 62.83 कैरेट वज़नी मिक्स्ड-कट गोल्डन कनैरी डायमंड है…जो एक महिला के आत्मबल को दर्शाता है और हमें याद दिलाता है कि एकता में शक्ति निहित है।”



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!