बिलासपुर. लोरमी के सरगांव शराब दुकान में डकैती की वारदात हुई है। नकाबपोश बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, हाथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने सबसे पहले सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाया। इसके दुकान के तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद सुरक्षा गार्ड ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बताया कि तिजोरी में करीब 9 लाख से अधिक रकम थी।
शराब दुकान में डकैती की वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है। शहर में कई जगह नाकेबंदी भी की है।