खुद को अमिताभ का पोता और ऐश्वर्या का बेटा कहने वाला खजूर निकला करोड़पति, छोटी सी उम्र में ही कमाई इतनी सम्पत्ति

छोटे पर्दे का बेहतरीन शो ‘द कपिल शर्मा शो’ लोगों के बीच बहु चर्चित है। लोग इस शो के दीवाने हैं। फैन्स को ये शो इतना ज्यादा पसंद है कि लोग शो की महंगी टिकट लेकर शो को चंद मिनटों के लिए सामने से देखना चाहते हैं। वहीं ये शो इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध है। जिसके कारण लोग कपिल शर्मा के शो के एक एपिसोड को भी बार-बार देखना पसंद करते हैं। इस कॉमेडी शो की टीआरपी भी बहुत ज्यादा हाई चल रही है। शो की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ भारत का सबसे बड़ा कॉमेडी शो है। लोग दूर-दूर से कपिल शर्मा के इस शो को देखने के लिए आते हैं।



आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम करने वाले सभी कलाकारों को भी फैन्स बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। चाहे वो चंदू हो या फिर कपिल शर्मा शो का नन्हा कलाकार खजूर ही क्यों न हो। वैसे तो कपिल शर्मा शो में काम करने वाले सभी कलाकार हर एपिसोड के लिए काफी अच्छा अमाउंट लेते हैं। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम शो में काम करने वाले नन्हें कलाकार खजूर की कुल संपत्ति पर बात करने वाले हैं।  नन्हें कलाकार खजूर की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। लेकिन आपको इस नन्हें खजूर का असल नाम पता है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

जाहिर सी बात है लोग उस कलाकार को उसके रील नेम खजूर से ही जानते हैं। आपको बता दें कि खजूर का असल नाम कार्तिकेय है। अगर बात करें चाइल्ड एक्टर कार्तिकेय के बारे में तो कार्तिकेय टीवी के काफी फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में खजूर नाम के लड़के का किरदार अदा करते हैं। उनकी एक्टिंग इतनी रियल होती है कि ये लगता ही नहीं है कि ये बच्चा एक्टिंग कर रहा है। आपको बता दें कि खजूर नाम का लड़का चाय वाले चंदू के बेटे का किरदार निभाता है। खजूर अक्सर स्कूल ड्रेस में ही दिखाई पड़ता है। एक्टर कार्तिकेय ने एक शो के दौरान अपने जोक्स के चलते विश्व सुंदरी यानी ऐश्वर्या राय को मम्मी तक कह दिया था।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

वहीं ऐश्वर्या ने खजूर को अपना बेटा तक ऐक्सेप्ट कर लिया था। साथ ही खजूर ने अभिषेक बच्चन को अपना पापा और महानायक अमिताभ बच्चन को अपना दादा भी संबोधित कर दिया था। जिसे सुनकर फैन्स को काफी मज़ा आया था। अगर बात करें खजूर उर्फ कार्तिकेय की फीस की तो एक्टर एक एपिसोड का 1 लाख 50 हज़ार रुपये चार्ज करते हैं, जो कि काफी बड़ा अमाउंट है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!