Career In Law: लॉ फील्ड में ये हैं करियर के नए ऑप्शन, जहां नाम के साथ-साथ खूब कमाएं पैसा

नई दिल्ली. वकालत में करियर। आज के वक्त में सुनने में थोड़ा पुराना करियर ऑप्शन जरूर लग सकता है कि, लेकिन बदलते वक्त के साथ इस फील्ड ने बहुत तेज रफ्तार पकड़ी है। इस क्षेत्र की चमक अब पुराने जमाने के मुकाबले ज्यादा तेज हुई है। दरअसल, बदलते वक्त के साथ इस फील्ड में अब केवल कुछ सीमित विकल्प ही नहीं रह गए हैं। अब लॉ में डिग्री लेने के बाद केवल आप वकील ही नहीं बन सकते हैं, बल्कि अन्य आपके सामने इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं खुली हैं। नए जमाने के साथ यहां कई ऐसे विकल्प सामने आए हैं, जिनमें अच्छे करियर ग्रोथ के साथ-साथ बेहतर कमाई भी है तो आइए जानते हैं, ऐसे कौन-कौन से ऑप्शन हैं



न्यायिक सेवाओं में प्रवेश के लिए कर सकते हैं अप्लाई

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

लॉ फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे उम्मीदवार न्यायिक सेवाओं में प्रवेश के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा राज्यवार आयोजित की जाती है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), आदि में विभिन्न सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए एक राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित करता है। यह सुरक्षित विकल्प हैं होने के साथ-साथ सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहतर विकल्प हैं। ऐसे में वे अभ्यर्थी, जो न्यायाधीश बनना चाहते हैं, वे इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। उच्च न्यायालय में बतौर वकील 7 से 10 साल के अनुभव के बाद आप जज के पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यायाधीशों और सरकारी अधिकारियों के वेतन को सरकार द्वारा अधिसूचित समय-समय पर संशोधित किया जाता है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

लीगज एडजवाइर भी है बेहतर विकल्प 

लीगल एडवाइजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहतर विकल्प है। इस पोस्ट पर कार्य करने आवेदकों को लीगल किसी भी बड़ी कंपनी या संगठन के साथ जुड़कर उनके कानूनी कामकाज देखते हैं। इसके तहत, उम्मीदवारों को कॉर्पोरेट कानूनों का पालन करवाना। इसके साथ ही कर्मचारियों के साथ ही मैनेजमेंट से जुड़े विवादों में सलाह देना होता है। उम्मीदवारों के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी ‘सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस’ अनिवार्य होता है।

ज्यूडिशल क्लर्क

लॉ फील्ड में ज्यूडिशल क्लर्क भी एक बेहतर स्कोप है। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर ज्यूडिशल क्लर्कशिप का चयन करके विभिन्न न्यायालयों में न्यायाधीशों के अधीन काम करके अनुभव प्राप्त कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक क्लर्कशिप प्रति माह 40 से 50 हजार रुपये के बीच भुगतान करते हैं।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!