ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी जांजगीर में आकस्मिक परीक्षा का आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के द्वारा बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता एवं सजगता लाने के लिए एक विशेष आकस्मिक परीक्षा का आयोजन किया गया। उसी तारतम्य में आने वाली वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुऐ प्रबंधन समिति के चेयरमेन आलोक अग्रवाल एवं प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह के मार्गदर्षन एवं परीक्षा नियंत्रक सहदेव प्रधान, भिष्मिता साहू के कुशल नेतृत्व में बच्चों में पढ़ाई के प्रति सजगता लाने के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुऐ आकस्मिक परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें परीक्षा के विषय में पूर्व से अवगत न होते हुए भी छात्रों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसका परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें प्रवीण्य स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित व उत्साहवर्धन किया किया,



जिसकी सूची इस प्रकार है – कक्षा – पहली से प्रथम स्थान- आरोही गुरनानी, आव्या पालीवाल, लक्ष्य प्रताप सिंह, प्रांजल थवाईत, शिवांग श्रीसंत द्वितीय स्थान-आशुतोष राठौर तृतीय स्थान- आरोही पूर्णा, पार्थ थवाईत कक्षा-दूसरी प्रथम स्थान-दिव्यांश बरेठ, गणेश मोदी, प्रसिद्धि राठौर, तृषा साहू द्वितीय स्थान- आव्या धानुका, खुशी पोर्ते, प्रार्थना अग्रवाल, पूर्वी कश्यप तृतीय स्थान- निधी यादव कक्षा- तीसरी से प्रथम स्थान- सार्थक पाण्डेय द्वितीय स्थान- धैर्य श्रीवास तृतीय स्थान- आर्य तिवारी, नव्या लहरे, रिधिमा खुंटे कक्षा- चौथी (अ) से प्रथम स्थान- आदित्य अग्रवाल द्वितीय स्थान- स्वरा सिंह तृतीय स्थान- ओजस्वी साहू, साहिल जांगडे कक्षा- चौथी (ब) से प्रथम स्थान- अक्षत महोबिया द्वितीय स्थान- अंवेषा तिवारी, दर्षित राठौर, श्रेयांश राठौर तृतीय स्थान- सौम्या साहू कक्षा- पांचवी से प्रथम स्थान- यश बैशवार द्वितीय स्थान- आर्ची धानुका तृतीय स्थान- स्वप्नील सोन कक्षा- छठवीं से प्रथम स्थान- राघव अग्रवाल द्वितीय स्थान- यश साहू तृतीय स्थान- वेदांत लहरे कक्षा- सातवीं से प्रथम स्थान- आर्ची बजाज द्वितीय स्थान- चेतना पाण्डेय तृतीय स्थान- प्रियंका राठौर कक्षा-आठवीं से प्रथम स्थान-मुक्तिका देवांगन द्वितीय स्थान- आर्यन शर्मा तृतीय स्थान- अपूर्व साहू कक्षा-नवमीं से प्रथम स्थान- एंजल राठौर द्वितीय स्थान- अदिति सिंह तृतीय स्थान- वाणीप्रिया तिवारी कक्षा-दसवी से प्रथम स्थान- प्रद्युम्न अग्रवाल द्वितीय स्थान- साहिल मोदी तृतीय स्थान- आयुष पटेल रहे है।

इन सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय मे उपस्थित श्रीमती लीना कोसम (ए.डी.एम.) के द्वारा स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया एवं श्रीमती लीना कोसम (ए.डी.एम.) ने विद्यार्थियो की उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही विद्यालय की प्राचार्य एवं डायरेक्टर ने कहा कि हम अपने स्कूल का मानसिक एवं बौद्धिक स्तर उॅंचा रखने के लिये किसी भी दिन सभी विषयों को मिलाकर इस प्रकार का आकस्मिक परीक्षा लेते रहेंगे, ताकि बच्चों में हमेशा परीक्षा के लिये तैयार रहने की प्रेरणा बनी रहे और परीक्षा के प्रति डर ना रहें।

error: Content is protected !!