Taarak Mehta में दयाबेन ही नहीं, यह किरदार भी सालों से नहीं आया नजर, क्या आप नोटिस किया?

नई दिल्ली. टीवी का सबसे पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 सालों से भी ज्यादा समय से अपने फैंस को गुदगुदा रहा है। दर्शक शो के हर किरदार के साथ दिल से जुड़े हैं। चाहे बात जेठालाल की हो बबीता जी कि या दयाबेन की। लोग इन्हें हर रोज स्क्रीन पर देखने चाहते हैं। पर पिछले 4 सालों से दयाबेन शो से गायब हैं, लोग पलकें बिछाकर उनके वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं। दयाबेन यानि दिशा वकानी हैं कि वापसी का नाम नहीं ले रहीं। लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि एक और किरदार है जो काफी समय से शो से गायब है।



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में साल 2017 के बाद से दयाबेन नजर नहीं आईं हैं। कुछ ऐसा ही हाल बाघा के दिलों की धड़कन बावरी का भी है। बावरी पिछले 2 सालों से सीरियल में दिखाईं नहीं दी हैं। बाघा अकेले ही अपने सेठजी का जीना मुहाल किए रहते हैं। खबरों की माने तो बावरी यानि मोनिका भदौरिया ने शो को अलविदा कर दिया है और मेकर्स का कोई मूड नहीं उन्हें वापस आने का। और दर्शकों के लिए यह हैरानी की बात है कि मेकर्स अब तक इन मशहूर कैरेक्टर के लिए किसी आर्टिस्ट को तलाश नहीं पाए हैं।

बता दें कि मोनिका भदौरिया ‘तारक मेहता’ से 2013 में जुड़ी थीं। एक्ट्रेस ने करीब 6 साल काम करने के बाद शो छोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, मोनिका चाहती थीं कि उनकी फीस को बढ़ाया जाए, पर जब मेकर्स ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने शो छोड़ दिया। हालांकि मोनिका भदौरिया को अपना किरदार था बहुत पसंद

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

मोनिका अपने किरदार से काफी खुश थीं, पर मेकर्स ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो उन्होंने शो छोड़ना सही समझा। वैसे बावरी के अलावा रोशन सिंह, अंजलि तारक मेहता और दयाबेन भी काफी पहले शो को अलविदा कह चुकीं हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

Related posts:

error: Content is protected !!