टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के लाखों दर्शक हैं। यह सभी के घरों में देखा जाने वाला शो में से एक है । यह शो काफी चर्चित है,इस शो में जितने भी किरदार है सबने अपनी एक्टिंग शानदार की है तथा लोगों का मनोरंजन करते आए है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दिखने वाले सभी कलाकार अपने अपने किरदार में बहुत बेहतरीन और लाजवाब एक्टिंग करते हुए एक मस्तीभरे कॉमेडियन अंदाज से मनोरंजन कर सभी के चहरे पर हसीं ला देते है.यह शो और इसके किरदार काफ़ी सुर्खियो में बने रहते है। अभी हाल ही में तारक मेहता ( शैलेश लोढ़ा) और जेठालाल ( दिलीप जोशी) दोनों को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी। तारक मेहता के उल्टे चश्मे में काम करने वाली छोटी सोनू अब दिखने लगी है ऐश्वर्या राय जैसी,हालांकि आए दिन इस शो को लेकर चर्चाएं होती रहती है लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी हमेशा बरकरार रहती है तथा दर्शक इस शो को देखना बेहद पसंद करते है। बात करे शैलेश लोढ़ा की तो यह एक भारतीय अभिनेता ,कवि , हास्यकार ,मंच संचालक व लेखक है।
शैलेश लोढ़ा तारक मेहता नाम से भी काफी फेमस है तथा इनके काफ़ी प्रशंसक भी है।सब टीवी फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी सालों से लोगों को हसाता आया है, और लोगों का मनोरंजन करता आया है व अब तक करता आ रहा है। यह सभी के घरों में देखा जाने वाला शो में से एक है । यह शो काफी चर्चित है,इस शो में जितने भी किरदार है सबने अपनी एक्टिंग शानदार की है तथा लोगों का मनोरंजन करते आए है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दिखने वाले सभी कलाकार अपने अपने किरदार में बहुत बेहतरीन और लाजवाब एक्टिंग करते हुए एक मस्तीभरे कॉमेडियन अंदाज से मनोरंजन कर सभी के चहरे पर हसीं ला देते है।यह शो हर घर में देखे जाने वाला काफी मशहूर और लोकप्रिय धारावाहिक है | इस शो के निर्माता स्वयं तारक मेहता की किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा है। इन्होंने इस शो को काफी अच्छा रूप दिया है। इस शो में सभी अलग – अलग संस्कृति के लोगों को दिखाया गया है जहां सब एक – दूसरे से काफी प्यार करते और हंसाते है।हम बात करते है अपने इस आर्टिकल में तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा) की जिन्होंने इस शो को काफ़ी अच्छे से दर्शाया है और वो एक जाने – माने लेखक और मशहूर कवियों में एक माने जाते है। इनका शो काफी फेमस और टीआरपी में भी सबसे आगे है।
यह शो और इसके किरदार काफ़ी सुर्खियो में बने रहते है। अभी हाल ही में तारक मेहता ( शैलेश लोढ़ा) और जेठालाल ( दिलीप जोशी) दोनों को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी।हालांकि आए दिन इस शो को लेकर चर्चाएं होती रहती है लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी हमेशा बरकरार रहती है तथा दर्शक इस शो को देखना बेहद पसंद करते है। बात करे शैलेश लोढ़ा की तो यह एक भारतीय अभिनेता ,कवि , हास्यकार ,मंच संचालक व लेखक है। शैलेश लोढ़ा तारक मेहता नाम से भी काफी फेमस है तथा इनके काफ़ी प्रशंसक भी है।
तारक मेहता की मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ कर शुरू किया ये नया बिज़नस ,कमा रही करोड़ो,वहीं इनके कार्यक्रम वाह – वाह क्या बात है का संचालन मुख्य उपलब्धियों में से एक है।
शैलेश लोढ़ा जैसे एक लेखक तथा कवि के रूप में काफी मशहूर है ,वैसे ही इनकी पत्नी स्वाति लोढ़ा भी कुछ कम नहीं है। भले ही वो फ़िल्म इंडस्ट्री या टेलीविजन जगत से नहीं जुड़ी है,लेकिन स्वाति लोढ़ा भी एक लेखिका तथा एक बिजनेस स्कूल का मैनेजमेंट संभालती है और काफी खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती है।वहीं इनके कार्यक्रम वाह – वाह क्या बात है का संचालन मुख्य उपलब्धियों में से एक है।