e-Passport क्या है, कैसे काम करता है, क्या फायदे हैं, कौन बनवा सकता है और कब जारी होंगे? सब कुछ जानिए

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 पेश करते हुए ऐलान किया कि सरकार चिप आधारित ई-पासपोर्ट (e-Passport) जारी करेगी। इसके साथ ही ई-पासपोर्ट की चर्चा तेज हो गई। हालांकि, ई-पासपोर्ट को लेकर काफी पहले से बातें हो रही हैं लेकिन अब यह बातें और तेज हो गई हैं। ऐसे में संभव है कि आपने मन में ई-पासपोर्ट से जुड़े कई सवाल होंगे। जैसे- ई-पोसपोर्ट क्या है, ई-पोसपोर्ट कैसे काम करता है, ई-पोसपोर्ट के फायदे क्या हैं, ई-पोसपोर्ट कौन बनवा सकता है और ई-पोसपोर्ट कब तक जारी होंगे? चलिए, एक-एक करके इन सवालों के जवाब जानते हैं।



ई-पोसपोर्ट क्या है?
ई-पासपोर्ट में स्मार्ट कार्ड प्रौद्योगिकी है, जिसमें एक ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’ (आरएफआईडी) चिप लगी होगी। यह चिप उन्नत सुरक्षा विशेषताओं से लैस होगी। ई-पोसपोर्ट धारक का पूरा व्यक्तिगत (नाम, पता आदि- जो भी सामान्य पास पोर्ट में होता है) विवरण चिप के अंदर डिजिटल रूप में डाला गया होता है, जो उसकी पहचान कराता है। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने 3 फरवरी को राज्यसभा में बताया था कि चिप की विशेषताएं, संयुक्त राष्ट्र की विशेषज्ञता प्राप्त एजेंसी अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) के दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं, जो ई-पासपोर्ट सहित अंतरराष्ट्रीय यात्रा दस्तावेजों के मानकों को परिभाषित करती है। इसमें कागज और चिप दोनों पर जानकारी होगी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

ई-पोसपोर्ट कैसे काम करता है?
जैसा कि हमने बताया कि ई-पोसपोर्ट धारक का पूरा व्यक्तिगत विवरण चिप के अंदर डिजिटल रूप से मौजूद होगा, जिसे पासपोर्ट बुकलेट में शामिल किया जाएगा। इसी से व्यक्ति की पहचान होगी। वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में यह भी बताया कि अगर कोई उस चिप के साथ छेड़छाड़ करेगा तो प्रणाली उसकी पहचान कर लेगी और पासपोर्ट का प्रमाणीकरण प्रमाणीकरण नाकाम हो जाएगा। इसका आसान शब्दों में मतलब है कि आपके ई-पासपोर्ट का कोई दूसरा व्यक्ति गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

ई-पोसपोर्ट कब तक जारी होंगे?
एस जयशंकर ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताय था कि ई-पोसपोर्ट के संबंध में प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 4.5 करोड़ चिप के लिए आशय-पत्र (एलओआई) भी जारी हो चुके हैं। जयशंकर ने कहा था अगले कुछ दिनों में इसके लिए अनुबंध दिये जाने के बाद छह महीने के अंदर ई-पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इस समय नमूना पासपोर्ट का परीक्षण किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

ई-पोसपोर्ट से डेटा चोरी का खतरा?
एस जयशंकर का कहना है कि डेटा को एक विशिष्ट प्रक्रिया के जरिए चिप में डाला जाता है और विशेष प्रिंटर से छापा जाता है। यह प्रक्रिया कई चरणों में होती है। उन्होंने कहा, “हम डेटा चोरी (स्किमिंग) होने के खतरों को लेकर बहुत सतर्क हैं। इसलिए नमूना पासपोर्ट परीक्षण प्रक्रिया (टेस्टबेड) से गुजर रहा है। जब तक पासपोर्ट को अधिकारी के हाथ में नहीं सौंपा जाता, डेटा चोरी होने की आशंका नहीं है।’’

ई-पोसपोर्ट के फायदे?
ई-पोसपोर्ट से यात्रा को सुगम और त्वरित हो पाएगी। इसी उद्देश्य से ई-पोसपोर्ट लाए जा रहे हैं। 4 फरवरी को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा था कि ई-पासपोर्ट जारी करने का उद्देश्य यात्रा को सुगम, त्वरित बनाना और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चत करना है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

ई-पोसपोर्ट कौन बनवा सकता है?
ई-पोसपोर्ट सेवा सभी भारतीय नागरिकों के लिए होगी। इस कोई भी वह व्यक्ति बना सकेगा, जो सामान्य पोसपोर्ट बनवाने के लिए योग्य है। इसमें किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

error: Content is protected !!