कच्चा बादाम’ और ‘नींबू सोडा सॉन्ग’ के बाद लोगों के सिर चढ़ बोल रहा है….सब्जीवाले का ‘वायरल गाना’… देखिए

सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ और ‘नींबू सोडा सॉन्ग’ के बाद अब एक सब्जीवाले वाले का खास अंदाज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो में एक इंसान मिथुन चक्रवर्ती का गाना गाकर अपनी सब्जी बेच रहा है और अपने स्टाइल से लोगों को आकर्षित कर रहा है.



वायरल वीडियो को @shaileshonmissionjournalism नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक वीडियो वाराणसी के शिवपुर का है और इसमें नजर आ रहे सब्जी वाले का नाम रमेश कुमार सोनकर है. रमेश हर दिन इसी अंदाज में गाना गाते हुए सब्जियां बेचते हैं. रमेश का वीडियो सामने आने के लोग उनके कायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

इससे पहले हाल ही में सोडा बेचने वाले एक सरदार जी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो खास तरह से ‘नींबू सोडा’ बेचने की कोशिश करते दिखाई पड़े थे. इस वायरल वीडियो में नींबू सोडा बेच रहा एक शख्स जिस तरह से गाना गाते हुए नींबू सोडा बना रहा है उसने सबको हैरान कर दिया है. इस शख्स का नींबू सॉन्ग लोगों को पसंद आया और लाखों लोगों ने इसे देखा.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!