सैफ अली खान आज भले ही बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री करीना कपूर के पति हैं. लेकिन एक समय वह अमृता सिंह के पति हुआ करते थे. सैफ ने पहली शादी अमृता से की थी जो कि 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक थीं. दोनों का प्यार तब ही परवान चढ़ गया था जब सैफ ने फिल्मों में डेब्यू तक नहीं किया था.
सैफ ने अमृता से तब शादी करने का फैसला कर लिया था जब वह केवल 20 साल के थे जबकि अमृता उनसे 12 साल बड़ी यानी 32 साल की थीं. दोनों ने चोरीछुपे शादी कर ली थी ताकि इनके परिवार वालों को इसकी भनक ना लगे क्योंकि वो इतने बड़े एज गैप के चलते दोनों की शादी के लिए राजी नहीं होते.
बहरहाल, शादी के बाद अमृता (Amrita) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शादी होने के कुछ सालों बाद तक मां बनने से बचती रही थीं क्योंकि वो सैफ को किसी बंधन या जिम्मेदारी में बांधना नहीं चाहती थीं. वह चाहती थीं कि सैफ अपने नए-नवेले करियर को संवारें और अच्छे एक्टर बनें लेकिन अमृता के मुताबिक, अगर वह शादी के बाद जल्दी पिता बन जाते तो शायद उनका ध्यान करियर से हट जाता और वो आगे नहीं बढ़ पाते. अमृता ने ये भी कहा कि कुछ फिल्ममेकर्स सैफ को गैर-जिम्मेदार मानते थे जबकि ऐसा नहीं था.
सैफ पर वेस्टर्न कल्चर का प्रभाव ज्यादा था इसलिए उन्हें तब बॉम्बे में कोई ठीक ढंग से समझ नहीं पाता था और ये समझ लिया जाता था कि वो काम में इंटरेस्ट नहीं दिखा पा रहे हैं. आपको बता दें कि सैफ और अमृता आगे चलकर सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान के पेरेंट्स बने थे. दोनों के जन्म के कुछ सालों बाद इन्होने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. इसके बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर (Kareena Kapoor) से शादी कर ली थी जिसके बाद वह तैमूर और जहांगीर नाम के दो बच्चों के पिता बने