राजनांदगांव. बीती रात हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिया से टकराने के बाद कार में आग लग गई जिसके बाद कार सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात बालोद से खैरागढ़ लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है, सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास हुए इस हादसे में खैरागढ़ निवासी सुभास कोचर, उनकी पत्नी और उनकी 3 बेटियों की मौत हो गई है।
वहीं राजनांदगांव सड़क हादसे पर CM भूपेश बघेल ने दुख जताया है, उन्होंने कोचर परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।