फिल्मो में ही नहीं….बल्कि विज्ञापनों में झंडा गाड़े है बॉलीवुड के खिलाड़ी…अक्षय कुमार ,ये 10 Ads है इसके सुबूत… पढिए इस Ads के बारे में….

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद जाने माने और वर्सेटाइल अभिनेता अक्षय कुमार आज फिल्मों में अपने तमाम अलग-अलग तरह के बेहतरीन और चैलेंजिंग किरदारों के लिए जाने जाते हैं| पर अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको अक्षय कुमार द्वारा किए गए कुछ ऐसे एड्स और विज्ञापनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक वक्त काफी पॉपुलर हो गए थे| तो चलिए अब हम एक-एक करके बात कर लेते हैं उन ब्रांड्स की जिनके प्रमोशन करते हुए अक्षय कुमार नजर आये है…



रेड एंड व्हाइट फ्लेक

अक्षय कुमार का यह विज्ञापन एक सिगरेट कंपनी के लिए किया था, जिसका नाम रेड एंड वाइट फ्लेक था| इस दौरान अक्षय कुमार इंडस्ट्री के एक नए और यंग एक्टर थे, जैसा की आपको भी तस्वीर में उन्हें देख सकते हैं|

बैगपाइपर

शुरुआती दिनों में अक्षय कुमार को बैगपाइपर व्हिस्की कंपनी के लिए भी प्रमोशनल ऐड करते हुए देखा जा चुका है, जिसका वीडियो यूट्यूब प्लेटफार्म पर आज भी मौजूद है|

थम्स अप

एक बेहद ही पॉपुलर और फेमस सॉफ्ट ड्रिंक थम्स अप के ऐड में भी अक्षय कुमार नजर आ चुके हैं| अक्षय कुमार इस एड में एक आल ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे, जिसमें इनका लुक भी काफी वायरल हुआ था|

कुरकुरे

फेमस स्नैक्स और फास्ट फूड्स की कंपनी कुरकुरे के लिए भी अक्षय कुमार ऐड कर चुके हैं| कुरकुरे हेराफेरी हंगामा के इस एड में अक्षय कुमार एक बेहद ही मजेदार नजर आए थे, जैसा कि आप खुद भी रैपर पर उनकी तस्वीर देख सकते हैं|

निरमा

हमारे देश की जानी-मानी डिटर्जेंट कंपनी निरमा के लिए भी अक्षय कुमार ऐड करते हुए नजर आ चुके हैं, जिसमें इन्हें एक ट्रेडिशनल आउट्विट में देखा गया था| अक्षय कुमार अपने इस एड की वजह से उस वक्त विवादों में भी आ गए थे|

रफ एंड टफ जींस

अक्षय कुमार रफ एंड टफ जींस नाम की एक मेन क्लॉथिंग कंपनी के लिए भी ऐड कर चुके हैं, जिनमें यह रफ एंड टफ कंपनी की जींस का प्रमोशन करते हुए नजर आए थे|

रसना

गुजरे 90 के दौर में लाखों बच्चों के लिए रचना ड्रिंक उनकी फेवरेट बेवरेज होती थी, जिसके ऐड में कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार ही नजर आते थे| उस समय बच्चों को अक्षय कुमार इस एड में काफी पसंद आते थे|

पेप्सी

सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी थम्स अप के साथ-साथ अक्षय कुमार पेप्सी कंपनी का भी विज्ञापन कर चुके हैं| अक्षय कुमार को इस ऐड में फ्लाइंग किक करते हुए देखा गया था, जो कि काफी पॉपुलर हुआ था|

माइक्रोमैक्स

इंडियन फोन ब्रांड माइक्रोमैक्स एक समय में कॉफी सक्सेसफुल और पॉपुलर हो गया था, और उसी दौरान अक्षय कुमार को इस कंपनी का ऐड करते हुए भी देखा गया था| अक्षय कुमार के इस फोन का प्रमोशन करते हुए देखे गए थे|

डॉलर क्लब

फेमस क्लॉथिंग ब्रांड डॉलर क्लब के लिए भी अक्षय कुमार ऐड करते हुए नजर आ चुके हैं| अक्षय कुमार को अपने ऐड के दौरान एक डायलॉग बोलते हुए भी देखा गया था, दो लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हुआ था| अक्षय कुमार का यह डायलॉग था-‘फिट है बॉस!’

error: Content is protected !!