CGBSE Result: आज जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड के रिजल्ट, स्टूडेंट्स इस लिंक से चेक करें परिणाम

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम आज 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट ऐलान करेंगे। माशिमं की तरफ से कल यह आदेश जारी किया गया था कि इस बार CGBSE के परीक्षा परिणाम 14 मई को जारी किया जाएगा।



 

 

बता दें इस बार शिक्षा मंडल रिजल्ट्स के साथ-साथ मेधावियों (Meritorious) की मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये घोषणा की थी कि 10वीं-12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी। इसके साथ ही मेरिट में टॉप-10 सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जा कर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े -  Raipur News : शिक्षा मंत्री ने श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान का दर्शन किया

 

कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए इस बार ऑफलाइन मोड़ में परीक्षाएं ली गई थी। माशिमं ने इस बार स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित थी। इसके साथ ही इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना की पात्रता भी रखी गई है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!