पीरियड में अत्यधिक दर्द…झेलने वाली महिलाओं को हर माह….इतने दिन की लीव देने की योजना बना रहा…कितने दिनों की छुट्टी मिलेगी….पढिए

स्पेन में एक मसौदा विधेयक के अनुसार, उन महिलाओं को अवकाश देने की योजना बनाई जा रही है जिन्हें पीरियड्स में अत्यधिक दर्द होता है। विधेयक के मुताबिक, महिलाओं को 3 दिन/माह की छुट्टी मिल सकती है जिन्हें कुछ परिस्थितियों में बढ़ाकर 5 किया जा सकता है।



नेताओं के अनुसार, मीडिया में लीक हुए मसौदे पर अभी काम जारी था।

error: Content is protected !!