केकेआर के ऑल-राउंडर आंद्रे रसल गेंदों के लिहाज़ से आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। 34-वर्षीय ने 2,000 रन तक पहुंचने के लिए 1,120 गेंदें खेलीं। पिछला रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने 1,211 गेंदों पर 2,000 रन बनाए थे। रसल के नाम आईपीएल में 1,133 गेंदों पर 2,030 रन दर्ज हैं।