Dipendra Rescue Update: कैमरे में बच्चे की हलचल रिकॉर्ड, 18 फीट तक पूरी हुई….खुदाई बारिश के कारण रेस्क्यू में हो रही परेशानी…देखिये मासूम बच्चे की तस्वीरें

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 5 साल का एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दे दी है. यह घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा और पठापुर के बीच की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया की वो घटना की जानकारी ले रहे हैं.



खुदाई का कार्य शुरू, साने आई पहली तस्वीर

बोलवेल में गिरे बच्चे का नाम दीपेंद्र यादव बताया जा रहा है. उसके पिता का नाम अखिलेश यादव है. घटना उस समय हुई जब वह खेत में खेल रहा था.

इस दौरान खेलते-खेलते वह खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा. खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई.

कैमरे में बच्चे की हलचल रिकॉर्ड, 18 फीट तक पूरी हुई खुदाई

बोरवेल में गिरा दीपेंद्र यादव फिलहाल स्वस्थ है. कैमरे में बच्चे की हलचल रिकॉर्ड की गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है. 30 फीट नीचे बच्चा है, 18 फीट तक खुदाई हो चुकी है

30 फीट गहरा है गड्ढा, ऑक्सीजन सप्लाई के लिए की गई व्यवस्था

बोरवेल में गिरे मासूम दीपेंद्र यादव को बचाने खुदाई का कार्य शुरू हो चुका है। घटनास्थल पर कलेक्टर, एसडीएम, एसडीओपी, नायब तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अमले के लोग मौजूद.

बचाने खुदाई का कार्य शुरू, साने आई पहली तस्वीर

बारिश के कारण रेस्क्यू में हो रही परेशानी

error: Content is protected !!