गांजे के उपभोग को वैध बनाने वाला ये पहला एशियाई देश बना; इसका धूम्रपान अब भी बैन

थाईलैंड ने गांजा उगाने और खाद्य-पेय पदार्थों में इसके उपभोग को गुरुवार को वैध कर दिया और ऐसा करने वाला पहला एशियाई देश बन गया। हालांकि, इसका धूम्रपान करना अवैध रहेगा। थाईलैंड में दर्द-थकान को दूर करने के लिए पारंपरिक तौर पर गांजा इस्तेमाल होता है और 2018 में दवा के तौर पर इसके उपयोग को वैध बनाया गया था।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

error: Content is protected !!