साउथ फिल्मों का दबदबा हाल के दिनों में काफी बढ़ गया है। उसके टक्कर में बॉलीवुड फिल्में कहीं पीछे छूटती दिखाई दे रही है। दर्शकों की रुचि भी पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्मों की ओर काफी बढ़ गया है। कलेक्शन की तुलना करें तो साउथ फिल्मों का पलड़ा भारी पड़ता है। इसी लिस्ट में बताते हैं साउथ की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं फिल्में।
लिस्ट में पहले नंबर पर ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन‘ है। प्रभास स्टारर फिल्म मुख्यत: तेलुगू में बनी है। फिल्म ने 1810 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। इसके निर्देशक एसएस राजामौली हैं।
‘केजीएफ चैप्टर 2‘ इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चाएं थीं। जब यह पर्दे पर आई तो दर्शकों की ओर से वैसा ही रिस्पॉन्स भी मिला। फिल्म मूलरूप से कन्नड़ में है। इसने दुनियाभर में 1260 करोड़ कमाए।
एसएस राजमौली की एक और फिल्म ‘आरआरआर‘ ने कलेक्शन के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। मुख्यत: तेलुगू में बनी ‘आरआरआर‘ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1150 से 1200 करोड़ के बीच है।
निर्देशक एस. शंकर की फिल्म 2.0 मूलरूप से तमिल में है। फिल्म ने दुनियाभर में 655 करोड़ का कलेक्शन किया।