कपूर परिवार की बेटी होकर भी छठी क्लास तक ही क्यों पढ़ सकी थीं Karisma Kapoor, वजह जान लगेगा आपको शॉक.. पढ़िए…

बॉलीवुड में लोलो के नाम से मशहूर करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं. करिश्मा कपूर ने अपनी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव का डटकर सामना किया है. करिश्मा कपूर के फैंस शायद ही इस बात को जानते हों कि इसी उतार चढ़ाव के चलते वो बस छठी क्लास तक ही पढ़ पाईं. इससे आगे की पढ़ाई उन्हें छोड़नी पड़ी.



 

 

करिश्मा कपूर की एजुकेशन
करिश्मा कपूर जब स्कूल जाती थीं पढ़ने के लिये तो उस वक्त उनके मां-बाप यानी रणधीर कपूर और बबीता के बीच काफी दिक्कतें चल रही थीं. इसके चलते करिश्मा का बचपन काफी मुश्किल भरा रहा. ये दिक्कतें कम नहीं हो सकीं. इसी सब के चलते करिश्मा को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ गई. इसी वजह से ओ बस कक्षा 6 तक ही पढ़ पाईं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

 

 

 

फिल्म राजा हिंदुस्तानी से मिली पहचान

बॉलीवुड में फिल्म प्रेम कैदी से एंट्री करने वाली करिश्मा कपूर को फिल्म राजा हिंदुस्तानी से एक नई पहचान मिली. फिल्म में उनका और आमिर खान का किस चर्चा का विषय बन गया था. राजा हिंदुस्तानी उस वक्त की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. फिल्म में करिश्मा के काम को बहुत पसंद किया गया. उन्हें अपने काम के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड भी मिला था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

फिलहाल आजकल करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपने बच्चों की देखभाल में व्यस्त हैं. इसके साथ वो टीवी रियल्टी शोज में अक्सर दिखती रहती हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म जमानत (Zamaanat) में देखा गया था. फैंस को उनकी वापसी का दिल से इंतजार है.

error: Content is protected !!