नई दिल्ली. अगर आप अपने लिए एक डीजल कार लेना चाहते है, तो आज हम आपके लिए इन गाड़ियो की लिस्ट लेकर आए है।
ये कार कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होने के साथ-साथ नई आधुनिक डीजाइन पर बेस्ड है। इस लिस्ट को पढ़कर आप अपने लिए एक बेस्ट कार सलेक्ट कर सकते है।
Hyundai Grand i10 Nios
ये कार भारत की सबसे आधुनिक सुविधा देने वाली कॉम्पैक्ट हैचबैक कार में से एक है। इसके साथ ही आपको बता दें डीजल से चलने वाली गाड़ीया माइलेज भी अधिक देती है। इस कार में कई विशेषताएं दी गई है। जो आपको कई तरह की सुविधा प्रदान करेंगी। इसमें कई फीचर्स है जैसे 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स होंगे।
आपको बता दें डीजल i10 Nios 1.2-लीटर CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो 74bhp और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की कीमत 539,000 रुपये ( एक्स शोरुम, नोएडा) से शुरु होती है और 769,800 रुपये तक जाती है।
Hyundai Aura
ये कार कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में आती है। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। आपको बता दें कंपनी ने इस कार में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए है।
Hyundai Diesel aura i10 Nios के समान इंजन द्वारा संचालित है जो 1.2-लीटर CRDi डीजल इंजन है जो 74bhp और 190Nm का पीक टार्क बनाता है। इस कार की कीमत 608,900 रुपये ( एक्स शोरुम, नोएडा) से शुरु होती है और 856,600 रुपये तक जाती है।
Tata Altroz
भारतीय बाजार में ये कार सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कार में से एक है। इसे इसने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पांच स्टार हासिल हुए है। सेफ्टी के साथ साथ इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम, IRA-कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉयस कमांड जैसे कई फीचर्स दिए गए है।
इस कार के इंजन पावर में 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन है जो 88.8bhp और 200Nm का पीक टार्क बनाता है। इस कार की कीमत 6 लाख से शुरु होती है।