टेलीविजन पर सुनील ग्रोवर की कॉमेडी को Miss करने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ और ‘गुत्थी’ जैसे किरदारों में सबको हंसाने वाले सुनील ग्रोवर टीवी पर वापसी कर रहे हैं. यानी एक बार फिर आप सुनील ग्रोवर के जोक्स सुनकर लोटपोट होने के लिये रेडी हो जाइये.
सुनील ग्रोवर की टीवी पर वापसी
सुनील ग्रोवर कॉमेडी की दुनिया का वो चेहरा हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरूरत नहीं है. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से सुनील ग्रोवर ने घर-घर अपनी पहचान बना ली थी. सुनील की कॉमेडी को लोग एंजॉय कर ही रहे थे कि 2016 में उनका और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का झगड़ा सुर्खियों में आ गया. कपिल से लड़ाई के बाद सुनील ने उनके शो को अलविदा कहकर कई फैंस का दिल तोड़ दिया था.
खैर, जो बीत गया वो बीत गया. देर से ही सही, लेकिन सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी से लोगों को फिर गुदगुदाने आ रहे हैं. कपिल शर्मा शो के बाद सुनील ग्रोवर ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ (India’s Laughter Champion) से अपनी नई शुरुआत करने जा रहे हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है और सुनील ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ के रूप में सबका मनोरंजन करते दिख रहे हैं.
डॉ. मशहूर गुलाटी’ में सुनील ग्रोवर की एंट्री देख कर उनके फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. हर कोई टीवी पर सुनील की कॉमेडी देखने के लिये बेताब दिखाई दे रहा है. प्रोमो में दर्शकों के साथ-साथ शो की जज अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन भी सुनील ग्रोवर की कॉमेडी पर ठहाके लगाते दिख रहे हैं. वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुनील ग्रोवर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ‘जवान’ (Jawaan) में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.