Janjgir Big News : बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म कर हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्रवाई, कल हुई थी वारदात, आदतन बदमाश है आरोपी युवक

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पोड़ीभाठा गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला आरोपी युवक को गिरफ्तारकर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.



दरअसल, 3 जुलाई 2022 को पुलिस को सूचना मिली कि पोड़ीभाठा गांव के घर में एक मृत महिला का शव संदिग्ध हालात में मिली थी. मृतिका शव का पीएम रिपोर्ट आस पर पता चला कि दुष्कर्म के साथ अत्यधिक रक्त स्त्राव होने व गले और सीने की हड्डी टूटने व फेफड़े फटने से उसकी मृत्यु होने पाया गया.मामले में पुलिस ने आरोपी अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 459, 302, 376 के तहत कार्रवाई की गई है. वारदात के बाद कल घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

मुखबिर से पता चला कि अकलतरा का फरार निगरानी बदमाश सूरज भोई पोड़ीभाठा आने की जानकारी मिली. पुलिस द्वारा घेराबंदी दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने आरोपी ने बताया कि वह 2 जुलाई 2022 को अकलतरा अपने गांव पोड़ीभाठा रात्रि में घूम रहा था. उसके घर के सामने गली में उसे एक घर का दरवाजा खुला हुआ, दिखा जहां एक महिला सोई हुई थी. इसके द्वारा मृतिका महिला से जबरदस्ती बलात्कार किया गया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : जुआ खेलते 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शामिल, पकड़े गए जुआरियों में जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती जिले के हैं पटवारी...

महिला के विरोध करने व घर के बाहर आकर चिल्लाने लगी तो आरोपी युवक द्वारा उसका बाल पकड़ कर खींच कर घर अंदर पटक दिया और घर में रखे लोहे के तवे में लगे लकड़ी के मूठ से गुप्तांग को चोटिल किया, जिससे महिला चिल्लाते हुए छटपटाने लगी तो आरोपी युवक ने उसके गले को अपने हाथों से दबाने लगा, फिर भी छटपटाने लगी तो वो अपने पैर से उसके गले को दबा दिया, जिससे महिला की मृत्यु हो गई. आरोपी द्वारा चांदी के 04 नग चूड़ी को छिनकर ले जाया गया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Accident Death : ट्रेलर की टक्कर से पत्नी की मौत, स्कूटी सवार पति बाल-बाल बचा, घटनाकारित ट्रक को थाना में निरुद्ध किया गया...

फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने आरोपी युवक सूरज भोई को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 459, 302, 376, 397 कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी युवक सूरज भोई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!