मलखान’ ने 10 दिन पहले ही हेल्थ चेकअप कराया था, सामने आई थी कुछ ऐसी बात- ‘विभूती नारायण’ ने बताई पूरी कहानी

भाभी जी घर पर हैं’ में सबके चहिते मलखान सिंह उर्फ दिपेश भान की मौत 23 जुलाई को हुई थी। उनकी मौत से उनके परिवार और दोस्त सदमे में हैं। बताया गया है कि उनकी मौत सुबह के समय क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी।



उनके करीबी दोस्त ने बताया कि वो क्रिकेट में एक ओवर के बाद उनके पास अपनी कैप लेने आए और उनके पैरों पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, उनकी मौत हो चुकी थी।

10 दिन पहले ही कराया था बॉडी चेकअप

उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। शो में विभूती नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने दीपेश की मौत के 27 घंटे बाद ई-टाइम्स से बात करते हुए कई बातों का खुलासा किया है। आसिफ ने कहा कि दीपेश फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव थे। वो रनिंग, जिमिंग किया करते थे, इसके साथ ही उन्होंने शराब और सिगरेट का सेवन तक नहीं किया था।

आसिफ ने कहा कि दीपेश ने मौत से दस दिन पहले उन्हें बताया था कि उन्होंने अपना फुल बॉडी चेकअप कराया था। उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी, बस उनका ब्लड प्रैशर कम रहता था। एक्टर ने कहा,”वो तीन-तीन घंटे वर्कआउट किया करता था, मैंने उसे मना किया था कि इतना वर्कआउट मत किया करो। मैंने उसे कहा था कि 40 साल की उम्र के बाद आदमी को थोड़ा स्लो हो जाना चाहिए। अपने ऊपर इतना प्रेशर मत डालो।

आंखों से निकलने लगा था खून

आसिफ ने बताया कि जब दीपेश की मौत हुई तो उनकी आंखों से खून बहने लगा था। दीपेश ने एक ओवर खेला फिर लड़खड़ाए और गिर गए। इसके बाद फिर नहीं उठे। एक्टर ने कहा कि आंखों से खून निकलना ब्रेन हेमरेज की ओर इशारा भी हो सकता है, डॉक्टर ने भी यही कहा था कि ये ब्रेन हेमरेज है। आसिफ ने बताया कि दीपेश ने सुबह से कुछ खाया नहीं था, वो खेलते हुए भागा होगा और उसका ब्लड प्रैशर शूट अप हुआ होगा।

अंगूरी भाभी ने कहा-ब्रेन हेमरेज से हुई थी मौत

शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शुभांगी अत्रे दीपेश की ही बिल्डिंग में रहती हैं। उन्होंने बताया कि दीपेश की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई थी। ई-टाइम्स से बातचीत में शुभांगी ने बताया कि वो उनकी पड़ोसी हैं, पहले बताया गया था कि उनकी मौत हार्ट फेल से हुई थी लेकिन अब कह रहे हैं कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। शुभांगी ने कहा कि मौत से पहले वो बिल्कुल ठीक थे और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं थी।

error: Content is protected !!