एक्ट्रेस और मॉडल मानुषी छिल्लर इन दिनों अपनी पहली फिल्म पृथ्वी राज के फ्लॉप होने से काफी दुखी है साल 2022 में मिस वोर्ल्स का ख़िताब जीतने के बाद मानुषी को काफी सारे फिल्मों के ऑफर मिले थे ।
जिसमे से एक थी पृथ्वीराज। इस फिल्म में मानुषी ने काफी अच्छा काम किया था। जहां तक बात रही फिल्म की कहानी की तो कहानी भी काफी अच्छी थी। बावजूद इसके फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई।
3 बड़ी फिल्मों में करेंगी काम
हालांकि इससे मानुषी के करियर में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि मानुषी ने पहले से 3 बड़ी फिल्मों को साइन कर रखा है। जिनके नामों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। जिसकी वजह से अभी मिस वर्ल्ड को अपने करियर को लेकर परेशान नहीं होना पढ़ रह है।
मानुषी ने जिन फिल्मों को साइन किया है वह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। जिसकी शूटिंग जल्द ही चालू होने वाली है।
नए अवतार में नज़र आएगी मानुषी
मिली जनकारी के अनुसार यशराज की अपकमिंग फिल्म द ग्रेट इंडियन फॅमिली में मानुषी छिल्लर के साथ विक्की कौशल साथ काम करते नज़र आएंगे। यह फिल्म यूरोप में शूट की जाएगी साथ ही इस फिल्म में मिस वर्ल्ड एक अलग अंदाज़ में नज़र आएगी, अब देखना यह हैं कि मिस वर्ल्ड की यह अपकमिंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।