नई दिल्ली. ओटीटी पर फैंस पलकें बिछाकर मिर्जापुर के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। वो जानना चाहते हैं कि आखिर गोलू गुप्ता और गुड्डू भैया अपना बदला पूरा कर पाते हैं या नहीं। या कालीन भैया का क्या होता है, गोलू की गोली से मुन्ना भैया का अंत होता है या उन्हें भी नई जिंदगी मिलती है।
इन सभी सवालों के बीच अब सामने आई है मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट। तो दिल थाम लीजिए क्योंकि हम जो आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर थोड़ी निराशा जरूर होगी।
मिर्जापुर 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा। अब इसके रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आईं है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मिर्जापुर 3 इस साल रिलीज नहीं होगी।
इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज को साल 2023 में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
पहले खबर आई थी कि सीरीज को इसी साल
रिलीज किया जाएगा। पर अब पता चला है कि मुंबई में चल रही इस सीरीज की शूटिंग भारी बारिश से कई बार बाधित हुई है। मुंबई में तो अभी बारिश के रुकने का कोई आसार भी नहीं हैं, ऐसे में आने वाले समय में शूटिंग में और भी समय लग सकता है।
बता दें कि इस बार भी सीरीज में काफी हाई ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिलने वाला है। गुड्डू भैया के रूप में अली फजल इस बार और ज्यादा खूंखार नजर आने वाले हैं। अली ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो अखाड़े में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।
हालांकि इस बार कहानी में एक ट्विस्ट है वो ये कि शूटिंग के लिए मुंबई के मलाड में ही कालीन भैया का घर रीक्रिएट किया गया है। जहां जल्द ही कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी शूट शुरू करने वाले हैं।