Monday Flashback: जब ड्रीम गर्ल को गले लगाने के लिए धर्मेंद्र ने दी थी स्पॉटबॉय को रिश्वत, उड़ाए थे दो हजार रुपये

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का बॉलीवुड में अलग अंदाज रहा है। आज भी वह अपने इसी अनोखे अंदाज के लिए फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। उनका यही स्टाइल एक बार तब देखने को मिला था, जब वह ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के प्यार की गिरफ्त में थे। धर्मेंद्र किसी भी तरह हेमा मालिनी के नजदीक जाना चाहते थे। एक बार उन्होंने इसी लालच में दो हजार रुपये उड़ा दिए थे। यह वाकया फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के वक्त का है।



 

 

बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में खूब मशहूर रहे हैं। यह उस दौर की बात है जब शादीशुदा धर्मेंद्र को बेहद हसीन हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। दोनों फिल्म ‘शोले’ में काम कर रहे थे। प्यार हेमा मालिनी को भी था, मगर वह धर्मेंद्र के शादीशुदा होने की वजह से उनके नजदीक नहीं जाना चाहती थीं। मगर, धर्मेंद्र थे कि वह हेमा को मनाने की हर कोशिश कर रहे थे। इसका एक दिलचस्प वाकया है। एक बार धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को गले लगाने के लिए रिश्वत तक दे डाली थी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

 

फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान धर्मेंद्र को हेमा मालिनी को बंदूक चलानी सिखाना था। बस धर्मेंद्र को अहसास हो गया कि हेमा मालिनी के करीब आने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। इसलिए वह इससे चूकना नहीं चाहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए धर्मेंद्र ने बार-बार सीन को रीटेक करने के लिए स्पॉटबॉय के साथ सेटिंग की और 20 रुपये प्रति रीटेक का भुगतान किया। धर्मेंद्र ने हेमा को बंदूक चलानी सिखाने वाले सीन को एक या दो बार नहीं, बल्कि पूरे सौर बार रिक्रिएट कराया। ऐसा करके उन्हें उतनी ही बार हेमा मालिनी को गले लगाने का मौका मिला। मगर इससे उनकी जेब पर अच्छी खासी मार पड़ी। पूरे सौ रीटेक के धर्मेंद्र को दो हजार रुपये स्पॉटबॉय को देने पड़े।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र की मदद करने वाले स्पॉटबॉय वास्तव में उन्हें जानते थे, क्योंकि उन्होंने फिल्म से पहले साथ काम किया था। धर्मेंद्र ने पहले ही स्पॉटबॉय को समझाया था कि अगर उन्होंने कान खींच लिया तो इसका मतलब होगा कि शॉट में कुछ गड़बड़ है। ऐसा करते हुए धर्मेंद्र ने इतने रीटेक किए कि उन्हें दो हजार रुपये देने पड़े। बता दें कि बाद में जाकर वर्ष 1980 में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी भी की। उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और आहना देओल हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

error: Content is protected !!