Test Cricket Record: स्टुअर्ट ब्रॉड से रॉबिन पीटरसन तक, ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर करने वाले गेंदबाज

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के खिलाफ मैच में एक ओवर में 35 रन लुटाए। उन्होंने एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर किया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उनके ओवर में बल्ले से 29 रन बनाए और ब्रॉड ने छह अतिरिक्त रन भी दिए।



इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने टेस्ट मैच के किसी ओवर में 30 से ज्यादा रन नहीं दिए थे। अब टी20 के साथ टेस्ट का सबसे महंगा ओवर करने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है। ब्रॉड ने टी20 मैच के एक ओवर में 36 रन दिए थे, जब युवराज सिंह ने उनके एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।

स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के राबिन पीटरसन के नाम था, जिन्होंने एक ओवर में 28 रन दिए थे। पीटरसन के अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और जो रूट भी एक ओवर में 28 रन दे चुके हैं।

रन लुटाने में आगे हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में इंग्लैंड के गेंदबाज सबसे आगे हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में सबसे ज्यादा 35 रन खर्चे हैं, जबकि तीन गेंदबाजों ने एक ओवर में 28 रन दिए हैं।

इसमें दक्षिण अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और इंग्लैंड के ही जो रूट का नाम शामिल है। भारत के हरभजन सिंह इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 27 रन दिए थे।

शाहिद अफरीदी ने साल 2006 में हरभजन सिंह के एक ओवर में 27 रन बनाए थे। उन्होंने इस ओवर की शुरुआती चार गेंदों में छक्के लगाए थे। पांचवीं गेंद पर दो रन दिए थे और आखिरी गेंद पर एक रन खर्च किया था।

दक्षिण अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन और पाकिस्तान के यूनिस खान ही ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में किसी एक ओवर की हर गेंद पर बाउंड्री खाई है। इन दोनों के अलावा किसी भी गेंदबाज ने सभी गेंदों पर बाउंड्री नहीं खाई है। वहीं, सबसे ज्यादा चार छक्के हरभजन सिंह ने खाए थे।

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)जसप्रीत बुमराह (भारत) 35 बर्मिंघम 2022

रॉबिन पीटरसन (दक्षिण अफ्रीका)ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 28 जोहानिसबर्ग 2003

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया) 28 पर्थ 2013

error: Content is protected !!