Vivo T1X भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh, पहली सेल में मिलेगा इतना डिस्काउंट

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo T1X लॉन्च कर दिया है. कम बजट वाला यह फोन ब्रांड की T-सीरीज का हिस्सा है. इस सीरीज में यह चौथा फोन है. इससे पहले कंपनी Vivo T1 5G, Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 को लॉन्च कर चुकी है. वीवो का लेटेस्ट फोन Vivo T1X एक 4G डिवाइस है, जो क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आता है.



 

 

कंपनी ने इसे लो-बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है. इसमें वर्चुअल रैम और कूलिंग सिस्टम जैसे अपर रेंज फीचर दिए गए हैं. इसमें 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.

 

 

 

Vivo T1X की कीमत

वीवो का यह फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके बेस वेरिएंट यानी 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है. वहीं स्मार्टफोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है. डिवाइस के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है. फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे.

 

इसकी सेल 27 जुलाई से शुरू हो रही है. ब्रांड ने इसे दो कलर ऑप्शन- ग्रैविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू में लॉन्च किया है. कंज्यूमर्स को 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा.

 

 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स? 

Vivo T1X में कंपनी ने 6.58-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया है, जो 2408×1080 रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में 90.6 परसेंट का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है. स्मार्टफोन Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है.

 

 

डिवाइस 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. इसमें वर्चुअल रैम का फीचर भी दिया गया है. डिवाइस फोर लेयर कूलिंग फीचर के साथ आता है. कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 50MP का मेन लेंस दिया गया है, जबकि रियर साइड में यूजर्स को 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है.

 

फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Vivo T1X को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करता है.
इसका वजन 182 ग्राम है. डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन 4G सपोर्ट के साथ आता है. इसमें डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, मल्टी टर्बो 5.0, USB टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

error: Content is protected !!