My ID Card SIM Check: ऐसे पता करें आपकी ID पर कितने चल रहे है सिम, तुरंत करें बंद, कहीं पड़ना जाए भारी..

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (Department Of Telecommunication) ने हाल ही में एक पोर्टल को लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप पता कर पाएंगे कि आपकी ID पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं. जो जरूरी नहीं है, उन्हें बंद किया जाए. लोगों को इस फर्जीवाड़े से बचाने के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है.



 

 

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) के इस पोर्टल का नाम टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection-TAFCOP) है. कुछ राज्यों में अभी प्रयोग के तौर पर चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

 

एक वेबसाइट पर लिखा है, यह वेबसाइट लोगों के मदद के लिए है. इसके जरिए से लोग पता कर पाएंगे कि उनकी ID पर कितने मोबाइल कनेक्शन चल रहे हैं. और फिर उसी हिसाब से एक्शन ले पाएंगे.

 

 

सबसे पहले TAFCOP पोर्टल  पर जाना होगा. आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा, जहां, अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.

 

 

इसके बाद आप Request OTP बटन पर टैप या क्लिक करें. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने के बाद वो सारे मोबाइल नंबर दिख जाएंगे, जो आपकी ID से चल रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

 

जो नंबर आपके उपयोग में नहीं है उसे चेक बाक्स पर क्लिक या टैप करें और This is not my पर टैप करें. अगर जिस नंबर की जरूरत नहीं है उसे Not required पर क्लिक करें. अगर सारे नंबर आपके पास ही हैं तो आपको को कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं.

error: Content is protected !!