Pregnancy & Bitter Gourd: प्रेगनेंसी में करेले खाने के ये 6 फायदे नहीं होगा आपको पता!

नई दिल्ली: Pregnancy & Bitter Gourd: प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवति महिलाओं को काफी भूख लगती है, और वे इस वजह से जंक का सेवन ज्यादा ही कर लेती हैं। जो हाई कैलोरी होने की वजह से लंबे समय में नुकसान करता है। इसलिए इस दौरान सलाह दी जाती है कि हेल्दी खाने पर ही फोकस रखें ताकि आगे चलकर इसके नुकसान न झेलने पड़ें। इन्हीं हेल्दी फूड्स में से एक है करेला, जो मां बनने वाली महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।



 

 

 

यह मौसमी सब्ज़ी पोषक तत्वों से भरी होती है, जो गर्भवति महिलाओं में मेटाबॉलिज़्म को बूस्ट करती है। तो आइए जानें करेले के ऐसे फायदे जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

 

 

फाइबर से भरपूर

करेला फाइबर से भरपूर होता है, जो हाई कैलोरी जंक फूड की चाहत को कम करने का काम करता है।

पाचन तंत्र के विकारों के जोखिम को कम करता है

क्योंकि करेला फाइबर से भरा होता है, इसलिए इसके सेवन से गर्भवती महिलाओं में कब्ज़ और बवासीर का जोखिम कम हो जाता है।

 

 

 

एंटी-डायबीटिक होता है

करेला चारैनटिन और पॉलीपेप्टाइड-पी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो गर्भावस्था के दौरान गर्भकालीन मधुमेह से लड़ने में मदद करते हैं।

 

 

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरा

करेले में विटामिन-सी होता है, जो नुकसान करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है और इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने का काम करता है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

 

 

मल त्याग को नियंत्रित करता है

शोध के अनुसार, करेला पेरिस्टलसिस को बढ़ावा देने में मदद करता है, जो बाद में गर्भवती महिलाओं के मल त्याग और पाचन तंत्र को नियंत्रित करने में मददगार साबित होता है।

 

 

फोलेट की अच्छी मात्रा

एक खनिज के रूप में फोलेट गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह नवजात शिशु में न्यूरल ट्यूब दोष को रोकता है। अध्ययनों के अनुसार, करेले में गर्भवती महिलाओं में फोलेट की दैनिक आवश्यकता का एक-चौथाई हिस्सा होता है।

 

 

Disclaimer: कृपया उपयोग से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें, हमारा उद्देश्य केवल आपको जानकरी उपलब्ध कराना है. खबर सीजी न्यूज इसके लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!