नई दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुकीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. वह अपनी फिल्मों और किरदारों से ज्यादा निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में रही हैं. कुछ ही समय बीता है, जब उन पर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. हालांकि, अब रिया चक्रवर्ती की जिंदगी फिर से पटरी पर वापस आ रही है.
सोशल मीडिया लवर हैं रिया
रिया सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारण लंबे वक्त तक विवादों में रही हैं. वहीं, दूसरी ओर एक्ट्रेस अपने लुक्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. लोग उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. रिया सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. वह हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब फिर से रिया का लेटेस्ट लुक चर्चा में आ गया है.
रिया फोटोशूट के लिए हुईं बोल्ड
इन फोटोज में रिया को कलरफुल शॉर्ट और शर्ट पहने देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्रालेट पेयर की है.
हालांकि इस बार बोल्डनेस दिखाने के लिए रिया शर्ट के बटन खोल अपना ब्रालेट लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं. इस लुक को रिया ने लाइट मेकअप और हैंगिग ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है.
https://www.instagram.com/p/CirTfGZKj0Z/?utm_source=ig_web_copy_link
कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज
यहां उन्होंने हाई पोनीटेल बनाई हुई है. फोटोज में रिया कैमरे के सामने सोफे पर बैठ अलग-अलग पोज दे रही हैं. इस लुक में रिया हमेशा की तरह बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं. फैंस उनकी इन अदाओं पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं फैंस
रिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार 2021 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ में देखा गया था. फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.