Aadhaar Card से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई, इस बात का नहीं होगा आपको पता. जानिए

Aadhaar Card Update: भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) काफी जरूरी दस्तावेजों में से एक है. आधार कार्ड को एक पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही कई जरूरी कामों के लिए यह दस्तावेज काफी जरूरी है. आधार कार्ड भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के जरिए जारी एक 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या है. यह संख्या भारत में कहीं भी पहचान और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करती है.



 

 

 

 

ये लोग कर सकते हैं एप्लाई

भारतीय डाक के माध्यम से प्राप्त आधार कार्ड और यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए ई-आधार समान रूप से मान्य हैं. कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी उम्र और लिंग का हो, जो भारत का निवासी है और यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता है, आधार के लिए नामांकन कर सकता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सेंदुरस गांव में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई भाजपा नेता रहे मौजूद, महिलाओं को आगे बढ़ाने किया गया प्रेरित

 

 

 

 

अपडेट करवा सकते हैं आधार की जानकारी

व्यक्तियों को केवल एक बार नामांकन करने की आवश्यकता होती है. हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि आधार कार्ड में कुछ अपडेट भी करवाना पड़ता है. आधार कार्ड में कुछ अपडेट भी आसानी से किया जा सकता है. इसमें लोग एड्रेस भी अपडेट करवा सकते हैं. हालांकि लोग चाहते हैं वो अपना एड्रेस स्थानीय भाषा में अपडेट करे.

इसे भी पढ़े -  CGPSC Result : जारी हुई छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा की मेरिट लिस्ट...देवेश साहू ने किया टॉप... देखिए टॉप-10 की पूरी लिस्ट...

 

 

 

इन भाषा में करवा सकते हैं अपडेट

वहीं कुछ लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि वो अपना एड्रेस अपनी स्थानीय भाषा में भी अपडेट करवा सकते हैं. ऐसा मुमकिन है. अंग्रेजी के अलावा लोग असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में अपने एड्रेस में सुधार या अपडेट कर सकते हैं.

error: Content is protected !!