जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना क्षेत्र के सरखों गांव में खाना बनाते वक्त महिला आग की चपेट में आ गई और आग लगने से मौके पर ही महिला बसंती बाई बरेठ की मौत हो गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, बसन्ती बाई बरेठ, मिट्टी के चूल्हे में खाना बना रही थी. इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गई और उसके शरीर में आग लग गई. शरीर में आग लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. इसके बाद, घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा हो पाएगा. मामले में पुलिस जांच कर रही है.