JanjgirChampa Accident Death : दो बाइक में आमने-सामने टक्कर, 1 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल, अन्य 2 लोगों को मामूली चोट आई, नवागढ़ में हुई घटना

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के नवीन कॉलेज के पास दो बाइक आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है, जिसमें 1 बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. हादसे में 2 युवकों को गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अन्य 2 युवकों को मामूली चोटें आई है. गम्भीर रूप से घायल 2 ययुवकों का इलाज नवागढ़ अस्पताल में चल रहा है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कर्रा गांव से शिवरीनारायण की ओर 1 बाइक में 3 युवक सवार होकर जा रहे थे और दूसरी बाइक 2 युवक चोरभट्टी से नवागढ़ की ओर जा रहे थे. दोनों बाइक सवार युवकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. सूचना के बाद डायल 112 के आरक्षक लव कुमार मांझी, शिव प्रसाद बघेल, चालक संतोष दास पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

जहां डॉक्टर ने पहली बाइक सवार युवक कर्रा निवासी द्वास कश्यप को मृत घोषित कर दिया. बाइक में सवार दीपक कश्यप, मनीराम कश्यप को गंभीर चोटें आई है, वहीं दूसरी बाइक में सवार 2 युवकों को मामूली चोटें आई है, जिनका इलाज चल रहा है.

error: Content is protected !!