JanjgirChampa Update News : नदी में डूबे 2 छात्रों में से 1 छात्र की लाश 26 घंटे बाद मिली, SP भी मौके पर दोबारा पहुंचे थे, दूसरे छात्र का अब भी कुछ पता नहीं, रात होने की वजह से रेस्क्यू कार्य को रोका गया, कल सुबह से फिर शुरू होगी तलाश

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के देवरी गांव के हसदेव नदी में डूबे 2 छात्रों में से 1 छात्र प्रांजल देवांगन की लाश 26 घंटे बाद मिल गई है. SDRF के द्वारा छात्रों की तलाश की जा रही थी. इसके बाद प्रांजल देवांगन की लाश मिली है. मौके पर एसपी विजय अग्रवाल भी पहुंचे थे. रात होने की वजह से रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया है. कल गुरुवार की सुबह फिर से छात्र की तलाश की जाएगी.



दरअसल, मंगलवार को दोपहर में बलौदा से 8 छात्र, देवरी में पिकनिक मनाने गए थे. इस दौरान 2 छात्र दिव्यांश कटकवार और प्रांजल देवांगन, हसदेव नदी में नहाने चले गए थे, जहां दोनों डूब गए थे. सूचना के बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, पुलिस टीम के साथ पहुचे थे और गोताखोरों के द्वारा तलाश की जा रही थी. नहीं मिलने पर SDRF की टीम को बुलाया गया था और पिछले 26 घंटो से रेस्क्यू कार्य जारी था.

इसके बाद 10 मछुआरों को बुलाया गया था और जाल फेंका गया था. SDRF की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई थी. इसके बाद प्रांजल देवांगन की लाश मिली है. शव मिलने के बाद प्रांजल के परिजन सदमे में है. फिलहाल, रात होने की वजह से रेस्क्यू कार्य को रोक दिया गया है. कल गुरुवार सुबह होते ही फिर से छात्र दिव्यांश कटकवार की तलाश की जाएगी.

बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि स्थानीय मछुआरों की मदद ली गई थी, लेकिन नदी के बहाव की वजह से जाल रुक नहीं पा रहा था, जिसके बाद शाम को SDRF ने फिर मोर्चा संभाला और छात्र प्रांजल का शव मिल गया. कल गुरुवार को सुबह दूसरे छात्र की भी तलाश की जाएगी. रेस्क्यू में पुलिस टीम लगातार तैनात रही, वहीं स्थानीय लोगों की भी मदद मिल रही है.

error: Content is protected !!