Sakti Protest : 4 सूत्रीय मांगों को लेकर डीबी पॉवर प्लांट बाड़ादरहा के भू-स्थापित कर्मचारी कर रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

सक्ती. डीबी पॉवर प्लांट बाड़ादरहा के भू-स्थापित कर्मचारी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.



आपको बता दें, भू-स्थापित कर्मचारियों की चार मांगें हैं, जिनमें नियमित कार्य कर रहे कर्मचारियों का वेतन 20-25 हजार रुपये, डीबी पॉवर प्लांट में स्थायी (आनरोल) नौकरी, कंपनी में भू-अधिग्रहित श्रमिकों का कंपनी के अंदर कार्य के दौरान में मृत्यु हो जाने की स्थिति में 50 लाख रुपये एवं कार्य के दौरान दुर्घटना में अंग भंग हो जाने पर 25 लाख रुपये दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी व पेंशन दिया जाए.कुछ कर्मचारियों का पीएफ नहीं कटने की समस्या एवं जमीन की रेट बढ़ने पर मुआवजा देने का वादा किया गया था, इसलिए 10-10 लाख रुपयें मुआवजा राशि दिया जाए.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

इन सभी मांगों को लेकर भू-स्थापित कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं.

error: Content is protected !!