JanjgirChampa Big News : नियम विरुद्ध 7 शिक्षक और भृत्य भर्ती का मामला, स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती निरस्त किया, 3 माह के वेतन 4 लाख 68 हजार की राशि रिकव्हरी करने के आदेश, शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने जारी किया आदेश, तत्कालीन डीईओ केएस तोमर के बेटे, डीईओ ऑफिस के कर्मचारी और स्कूल से जुड़े लोगों के रिश्तेदारों की हुई थी भर्ती, FIR भी हो सकती है दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के शासकीय अनुदान प्राप्त सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोधना में 8 शिक्षक और भृत्य की नियम विरुद्ध की गई भर्ती को शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने निरस्त करने का आदेश जारी किया है. साथ ही, 3 माह तक जारी वेतन की राशि 4 लाख 68 हजार रिकव्हरी का भी आदेश जारी किया गया है. जांच में खुलासा हुआ है कि तत्कालीन डीईओ केएस तोमर ने अनुदान प्राप्त स्कूल में नियम विरुद्ध अपने बेटे और डीईओ ऑफिस के कर्मचारियों के साथ ही स्कूल से जुड़े लोगों ने अपने रिश्तेदारों की भर्ती कर ली थी.



मामले की शिकायत के बाद इस मामले ने मीडिया में तूल पकड़ा था और लंबी जांच के बाद आखिरकार शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसके बाद हड़कम्प है. इस गम्भीर मामले में यह भी चर्चा है कि शामिल दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी की जा सकती है.

आपको बता दें, तत्कालीन डीईओ केएस तोमर को शिक्षा विभाग ने अनुकम्पा भर्ती में गड़बड़ी को सस्पेंड किया था. अब गोधना गांव के अनुदान प्राप्त स्कूल में शिक्षकों और भृत्य की भर्ती में गड़बड़ी के मामले उजागर होने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं.

डीईओ एचआर सोम का कहना है कि उच्च अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का आदेश जारी किया है. स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने संचालक को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा जो भी आदेश-निर्देश दिया जाएगा, उसका पालन किया जाएगा.

error: Content is protected !!