शादी के अगले दिन अस्पताल पहुंच गई दुल्हन, सुहागरात के बाद मिली थी ऐसी हालत में, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत… ऐसा क्यों हुआ, जानिए…

मेरठ ( उप्र ). शादी वाले घर में उस वक्त सन्नाटा पसर गया, जब डोली से उतारने के दूसरे ही दिन ससुराल से दुल्हन की अर्थी उठी। दरअसल, शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन की मौत हो गई। बताया गया कि दुल्हन बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिली थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घो​षित कर दिया। युवती की मौत की जानकारी होते ही शादी घर में सन्नाटा पसर गया।



मामला जागृति विहार के सेक्टर आठ का है, जहां रहने वाले पारस कुमार की गुरुवार को शादी हुई थी। पारस की शादी, गाजियाबाद की वैशाली से हुई थी। शादी के बाद पारस ने वैशाली को विदा कर मेरठ ले आया, जिसके बाद शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया था, वहीं रविवार सुबह उठकर वैशाली नहाने गई थी, ​जहां उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!