JanjgirChampa News : पामगढ़ में किसान सम्मान, सेवा सहकारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्षों की शपथ एवं अनुसूचित जाति विकास सलाहकार परिषद के सदस्य, छाया विधायक गोरेलाल बर्मन का 49वां जन्मदिवस समारोह 10 फरवरी को, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे होंगे मुख्य अतिथि

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में 10 फरवरी को सद्भावना भवन में दोपहर 1 बजे से किसान सम्मान, सेवा सहकारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्षों की शपथ एवं अनुसूचित जाति विकास सलाहकार परिषद के सदस्य, छाया विधायक गोरेलाल बर्मन का 49वां जन्मदिवस समारोह आयोजित होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे होंगे. अध्यक्षता छग शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव शकुंतला साहू, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रमोद नायक समेत अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे.



पामगढ़ विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेसजन और स्थानीय लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.

error: Content is protected !!