JanjgirChampa News : बम्हनीडीह ब्लॉक की मानस मंडली को राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में मिला तृतीय स्थान, मानस गायकों ने जताई खुशी

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह ब्लॉक के सरहर गांव की मानस मंडली को छःग राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है और सभी गायकों का सम्मान किया गया है. सम्मान मिलने से मानस मंडली के सदस्यों ने खुशी व्यक्त किया है.



आपको बता दें, ग्राम स्तर से मानस मंडली का मानस गायन स्पर्धा शुरू हुई थी, फिर ब्लॉक और जिले स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. मानस गायन स्पर्धा में सभी जिले की 1-1 मानस मंडली शामिल हुई, जिसमें सरहर गांव की मानस मंडली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

error: Content is protected !!