सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के हसौद थाना क्षेत्र के गुडरुकला में राखड़ डंप के दौरान हाईवा गाड़ी के ऊपर चढ़े ड्राईवर का पैर फिसल गया और गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई है. ड्राईवर, गाड़ी के ऊपर बंधी पालीथीन को खोलने ऊपर चढ़ा हुआ था.
Sakti News : …जब बाइक से निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर, फिर… देखिए VIDEO…
पुलिस से मिली जानकारी झारखंड का रहने वाला राकेश कुमार रजक, आरकेएम पॉवर प्लांट से गाड़ी में राखड़ लोड करके गुड़रुकला गांव में राखड़ डंप करने पहुंचा हुआ था.
वह गाड़ी के ऊपर बंधी पालीथीन को खोलने गाड़ी के ऊपर चढ़ा हुआ था, तभी ड्राईवर का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया, फिर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में हसौद पुलिस जांच कर रही है. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े - Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित