JanjgirChampa Arrest : घर घुसकर नाबलिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मुलमुला थाने में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने घर घुसकर नाबलिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी व्यक्ति नरेश हंसराज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 354 एवं पॉक्सो एक्ट 8 के जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह घर में अकेली थी. उसी समय जोगीडीपा के नरेश हंसराज आया और छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी व्यक्ति वहां से भाग गया.

इसे भी पढ़े -  अमर सुल्तानिया ने ओडिशा प्रांत में किया एक दिवसीय संगठनात्मक दौरा, युवा शक्ति और सामाजिक सरोकारों से भरा रहा कार्यक्रम

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी व्यक्ति नरेश हंसराज निवासी जोगीडीपा से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!