जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह ब्लॉक के सरवानी गांव में साहू संघ के जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू के जन्मदिन के अवसर पर कर्मा माता मंदिर निर्माण, छतदार चबूतरा निर्माण, सीसी रोड, नाली निर्माण एवं परसापाली (च) के सराईपाठ मंदिर में आहाता निर्माण का भूमिपूजन किया गया.यहां गांव के आलावा साहू समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीण बालेश्वर साहू को जन्मदिन की बधाई देने एवं भूमिपूजन में शामिल होने पहुंचे हुए थे. ग्रामीणों ने यहां बालेश्वर साहू के पुष्पमाला पहना कर एवं बुके भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी.इस दौरान साहू संघ के जिलाध्यक्ष बालेश्वर ने सराईपाठ मंदिर में पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात कर्मा माता की पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. भूमिपूजन के पश्चात बालेश्वर साहू ने ग्रामीणों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.इस मौके पर साहू संघ के बम्हनीडीह तहसील अध्यक्ष रूपनारायण साहू सहित साहू समाज के पदाधिकारी, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे.