उत्तरप्रदेश. यूपी के औरैया में एक पिता, बेटी के लव मैरिज से इस कदर नाराज हो गया कि उसका जीते जी पिंड दान कर दिया. यही नहीं, जिस तरह किसी की मृत्यु के बाद सिर का मुंडन कराया जाता है, उसी तरह पिता और दो भाईयों ने अपना सिर भी मुंडवा लिया. बेटी के इस फैसले से परिवार इतना आहत है कि लड़की के भाई ने खुदकुशी करने की कोशिश की तो वहीं पिता ने भी जहर खा लिया, लेकिन समय रहते पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिससे उनकी जान बच गई.