सक्ती. डभरा ब्लॉक में देवरघटा गांव के परीक्षा केंद्र में माध्यमिक शिक्षा मंडल की टीम ने 12वीं के 9 परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा है और 4 पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी करके की बात कही है.
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य जीपी चौरसिया ने बताया कि रायपुर से सूचना मिली की देवरघटा गांव के परीक्षा केंद्र में नकल कराया जा रहा है, जिसके बाद देवरघटा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें 12वीं के 9 परिक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं, वहीं डीईओ एवं बीईओ के द्वारा 4 पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी करने की बात कही है.