जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह में हर साल की भांति इस साल भी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाई गई.



जयंती कार्यक्रम में युवा कांग्रेस सक्ती के जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू, बाबा राम जायसवा, रज्जाक खान, पवन अजगल्ले, महेंद्र कर्ष, संदीप रात्रे, उमा शंकर पटेल, ठाकुर चंद्रभास, सूरज चंद्रभास, विजय जोशी, कृष्णा साहू, शांति साहू, सुनील जायसवाल, अजय मधुकर, लेख राम प्रजापति, मुकेश कुर्रे, शुभम मधुकर, कमलेश्वर प्रजापति, रुपनारायण प्रजापति और जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे.






